आओ हिन्दी दिवस पर एक स्वप्न साकार करते है

Good morning छोड़कर सुप्रभात कहकर दिन की शुरआत करते है

रोजमर्रा की जिंदगी में इसे इस्तमाल करते है

पधारो सा कहकर इसे सम्मान देते है

क्योंकि

हिंदी सिर्फ भाषा ही नही हम सबकी जननी है

सबसे अलग हम भारतीय और हमारी भाषा, क्योंकि हम हिंदुस्तानी है


में जीनल कक्षा 11 की छात्रा इस खूबसूरत सी सुबह को और खुशनामा बनाने का प्रयास कर रही हु और हिंदी दिवस की सबको हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए इस कार्यक्रम का संचालन करने जा रही हु।


इस कार्यक्रम को स्टार्ट करने से पहले में दीप प्रज्वलन के लिए प्रिंसिपल mam और हमारे आज के chief guest sir को मंच पे आमंत्रित करती हु।


दीप प्रज्वलित हुए, हुआ नया सवेरा है

विद्यालय का प्रांगण रोशनी से हुआ उजियारा है

झिलमिल सितारे सारे करते आपको वंदन है

पधारे गए अथिति को मेरा कोटि कोटि वंदन है।


अब में कॉलेज की प्राचार्य को निवेदन करती हु की वो उदबोधन स्वरूप दो शब्द कहकर हमे अनुग्रहित करे।


सारे फूल आपसे है

यह खिलता हुआ बगीचा भी आपसे है

हम सबके दिलो में बसने वाली हमारी प्यारी प्रिंसिपल mam,

यह विद्यालय की शोभा और यह विद्यालय भी आपसे ही है।


अब में आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति sir से रिक्वेस्ट करती हु की वो शब्द कहे।


सुबह की किरणें प्रस्फुटित होता जैसे आकाश है

वैसे ही आपके आगमन से विद्यालय में फैला नया प्रकाश है

अल्फ़ाज़ तो नही है मेरे पास अब कहने को

पर आप जैसे अथिति जिस प्रांगण में पधारे हो

उस कार्यक्रम में लग जाते चार चांद है।


15 अगस्त 1947 में हमारा भारत आज़ाद हो गया था। स्वतंत्र प्राप्ति के बाद भारत के पास सबसे बड़ी समस्या भाषा की थी।क्योंकि भारत के हर कोने में अलग अलग बोली बोली जाती है जिसे हम क्षेत्रीय भाषा के रूप में भी जानते है।तब संविधान सभा ने14 september1949 में हिंदी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया और इसके प्रचार प्रसार को बढ़ाने के लिए सन 1953 में पहला हिंदी दिवस बनाया गया। तब से लेकर आज तक 14 September को हिंदी दिवस पूरे भारत में मनाया जाने लगा।


आओ हिन्दी दिवस प्रोग्राम का करते आगाज आप सबकी तालियों के साथ है।


अब मंच पे पहली प्रस्तुति देने, हिंदी के महत्व को समझाने के लिए कक्षा ११ के छात्र, छात्राओ को स्किट के लिए मंच पे आमंत्रित करती 


हिंदी सिर्फ भाषा ही नही, जरिया है खुद को व्यक्त करने का

अपनी फीलिंग्स को सहज और सरल रूप में कहने का

कितना भी कर लो तुम अंग्रेज़ी से प्यार

पर जब भी तुम करना चाहोगे इकरार

हिंदी में ही करोगे तुम वार्तालाप

Multinational, International company में करते होंगे तुम काम

पर तुम्हारी हर नस में है हिंदी का ही है नाम

Good morning कहके बाहर करते होंगे तुम greet

पर जब भी कोई मेहमान तुम्हारे घर आये तो पधारो सा ही तुम कहते होंगे |


अब में कक्षा ११ वी की छात्रा वीना को हिंदी दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित करती हु।।


करो तुम हिंदी से प्यार

क्योंकि हिन्द से बना हिंदुस्तान

और हिंदी भाषा है हर भारतीय की पहचान

संस्कृति का इसमें है सार

छाया इसमें प्यार और अपनेपन का संसार।


अब में काव्या को गीत प्रस्तुति के लिए मंच पे आमंत्रित करती हु।।